Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : वट-सावित्री पूजा पर महिलाओं ने रखा व्रत, मांगा अखंड सौभाग्य

 


गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 1 जून

रिपोर्ट : गुड्डू बरनवाल

इनपुट व तस्वीर : विक्की कुमार


गिद्धौर में सोमवार को वट सावित्री व्रत पूरे भक्तिभाव से मनाया गया। इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने व्रत में रहकर एवं बरगद के वृक्ष की विधि-विधान से पूजा कर अखंड सौभाग्य की कामना की।


गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र से लेकर विभिन्न पंचायतों के गांवों में व्रतियों ने वट वृक्षों के नीचे पूजा-अर्चना की। अबीर, गुलाल, चंदन, रोली, सिंदूर, अगरबत्ती, मीठा फल, पान का पत्ता, लवंग, इलायची, सुपारी, गंगा जल आदि चढ़ाकर पति के लिए लंबी उम्र की कामना किया।



विभिन्न मोहल्लों में परंपरागत ढंग से समूह में महिलाओं ने पूजन किया। गिद्धौर के पंचमन्दिर में वट वृक्ष के नीचे महिलाओं ने धागा लपेटने के साथ पूजा-अर्चन किया और परिक्रमा भी किया। 


विभिन्न गांवों में वट वृक्षों के नीचे महिलाओं ने पूजा-अर्चना करते हुए पति की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ