ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : एनएच पर हुए बाइक दुर्घटना में मजदूर की मौत, घर में पसरा मातम

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 31 मई
◆ रिपोर्ट : डब्लू पंडित
गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा पंचायत अंतर्गत बनझुलिया गांव निवासी व पेशे से राजमिस्त्री का काम करने वाले 40 वर्षीय रविंद्र पंडित का सोमवार की देर शाम एनएच पर हुए भयंकर बाइक दुर्घटना में मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार रविंद्र पंडित हर रोज की तरह काम खत्म होने के बाद अपने दो मजदूरों को साथ में लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंझुलिया से 100 मीटर की दूरी पर विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार से आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि इसकी आवाज काफी दूर तक भी सुनाई दी।

आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण वहां पर उपस्थित होकर उनके परिजनों को सूचना देते हुए आनन-फानन में गिद्धौर के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर मौजूद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पहुंचने के बाद इलाज के क्रम में मजदूर रविंद्र पंडित की मौत हो गई।

वहीं अन्य घायल में चंद्रप्रकाश पासवान को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। वहीं ब्रह्मदेव पासवान की हालत सही बताई जा रही है। रविंद्र पंडित मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। वह अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था, जिसके सहारे परिवार का भरण-पोषण हो रहा था।
वह अपने पीछे पत्नी शकुंतला देवी (37 वर्ष), बेटी उर्मिला कुमारी (20 वर्ष), बेटा रूपेश कुमार (18 वर्ष) एवं मुकेश कुमार ( 15 वर्ष) को छोड़ गए।

इधर मौत की खबर सुनकर पत्नी शकुंतला देवी व बेटी उर्मिला कुमारी रो-रो कर बार-बार बेसुध हो रही है। इस घटना के बाद पूरे गांव भर में शोक की लहर दौड़ रही है। ग्रामीणों की माने तो रविंद्र पंडित बहुत ही दिलबहार आदमी था। वह ग्रामीणों के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार कियाकरता था। इनकी मौत से पूरे गाँव में मातम छाया हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ