ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : बाबा कोकिलचंद विचार मंच ट्रस्ट ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण

गंगरा/गिद्धौर (Gangra/Gidhaur), 5 जून :
◆ रिपोर्ट : सुशांत साईं सुन्दरम 
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बाबा कोकिलचंद विचार मंच ट्रस्ट गंगरा द्वारा गंगरा गांव के सरकारी विद्यालय के जमीन दाता एवं शिव मंदिर निर्माणकर्ता स्व. हरदेव सिंह एवं गंगरा गांव के महान पूर्वज स्व. क्षेमण सिंह की पुण्य स्मृति में  फलदार आम का पौधा लगाया गया।

इस मौके पर बाबा कोकिलचंद विचार मंच ट्रस्ट के संयोजक, मुख्य ट्रस्टी सह शिक्षक चुन चुन कुमार ने कहा -
जमुई की वास्तविक पहचान यहाँ की नदियां, पहाड़, जंगल और प्राचीन देवस्थलों से है। प्राचीन काल में यह भूमि ज्ञानार्जन करने के मुख्यस्थलों में से एक था। लेकिन आज यहाँ प्रकृति एवं संस्कृति का जिस रुप से दोहन हो रहा है, यह चिंतनीय है। नदी, जंगल और पहाड़ का दोहन एवं अवैध उत्खनन जलजीवन को काफी प्रभावित कर रहा है। इस अवैध कार्य को रोकने व गांव, नदी, पहाड़ व जंगल का बचाव करने हेतु हमारे जनप्रतिनिधियों को भी आगे आना चाहिए।
पौधारोपण में मध्य विद्यालय गंगरा की छात्रा अंशु कुमारी, खुशी कुमारी, मौसम कुमारी, बाबा कोकिलचंद विचार मंच ट्रस्ट के सदस्य गोल्डेन कुमार, बच्चु शर्मा, राकेश कुमार, पंचू मांझी, नीरज कुमार, विपिन सिंह, डिस्को कुमार ने हिस्सा लिया।

ज्ञातव्य है कि पूर्वजों की यादों को पीढ़ियों तक बनाये रखने हेतू उनके पुण्य स्मृति में 1008 यादगार वृक्ष लगाने का अभियान नवंबर 2021 में बाबा कोकिलचंद नवान्न पर्व के अवसर पर गिद्धौर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार हाथों प्रथम पौधारोपण कर शुभारंभ किया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ