अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 5 जून
◆ रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता रंजीत रंजन को छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद निर्विरोध निर्वाचित होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों में खुशी है।
जमुई जिलान्तर्गत अलीगंज के युवा नेता महेश सिंह राणा ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के युवाओं के दिल के धड़कन कांग्रेस पार्टी के महासचिव राहुल गांधी तथा प्रियंका वाडरा को साधुवाद देते हुए निर्विरोध निर्वाचित हुई रंजीत रंजन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
उनके निर्विरोध निर्वाचित होने पर मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद यादव उर्फ जोगन यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, युवा शक्ति के प्रान्तीय नेता सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना, नगीना चंद्रवंशी, गोरेलाल यादव, मनोज यादव, राजद नेता सुरेश यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मकेश्वर यादव, प्रो. आनंद लाल पाठक, अवधेश यादव, डॉ. रमेश कुमार सिंह सहित दर्जनो लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है।