अलीगंज : बाबा बखतौर की पूजा-अर्चना को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 6 जून 2022

अलीगंज : बाबा बखतौर की पूजा-अर्चना को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

 


अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 6 जून 

◆ रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह

 प्रखंड क्षेत्र के कोदवरिया गांव में श्री श्री 109 मा गहेल बाबा बखतौर की पुजा अर्चना को लेकर सोमवार को यज्ञ स्थल से कारू भगत व ग्रामीणों  के नेतृत्व में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। 


कलश शोभायात्रा सोमवार की अहले सुबह 6 बजे कोदवरिया गांव से निकलकर हिलसा गांव होते हुए ईटाबांध पोखर में जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचा। कलश यात्रा के दौरान भव्य ढोल नगाड़े गाजे बाजे के साथ 151 कुमारी कन्याओं व महिलाओं ने अपने माथे पर कलश लेकर जल भरी। विद्वान ब्राह्मण भगत के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा के साथ यज्ञ की शुरूआत हो गई।



आयोजक विनोद यादव उर्फ कारू भगत ने बताया कि 6 जून से 14 जून तक महायज्ञ का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जो आज से शुरूआत हो गया है। भजन कीर्तन के साथ भक्त कसौटी के अन्य कार्यक्रम आयोजन किया गया है।


 यज्ञ की शुरूआत होने से वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ भजन कीर्तन से इलाके में भक्ति मय माहौल बना हुआ है। महायज्ञ स्थल पर खेल तमाशा व झुला का भी आयोजन किया गया है। मौके पर क्षेत्र के दर्जनो गणमान्य लोग व बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Post Top Ad -