◆ रिपोर्ट : शुभम मिश्र, सीनियर एडिटर, gidhaur.com
केंद्र सरकार द्वारा अग्निवीर रक्षकों की बहाली एवं पहले से निकाली गई नियुक्तियों को रद्द करने के विरोध में लगातार तीसरे दिन भी बिहार में विरोध प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को लखीसराय, जमुई में छात्रों द्वारा उग्र प्रदर्शन करते हुए मेन लाइन के अप और डाउन ट्रैक को अहले सुबह से ही जाम कर दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस, हावड़ा मोकामा, झाझा- पटना इमयू जहां-तहां खड़ी है।जिसको लेकर यात्रियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। इस भीषण गर्मी में ट्रेन के जहां-तहां खड़े रहने से बूढ़े, बच्चे एवं रोगियों को भारी परेशानी हो रही है।