Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : गर्मियों में लू से बचाव हेतु चलाया गया अभियान, दी गई जानकारी

 


अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 6 जून : गर्मियों में लू से बचाव हेतु अलीगंज बाजार में सोमवार को फार्मा सिन्थ कंपनी के द्वारा निःशुल्क जागरूकता अभियान रूपेश शरण एवं डॉ. दिनेश कुमार के द्वारा चलाया गया और लोगों को मुफ्त में विटालाइट दवा का भी वितरण किया।


अभियान का नेतृत्व करते हुए रूपेश शरण ने बताया कि गर्मी के कारण शरीर में पानी और ऐलकटरोलेयटीज की कमी हो जाती है। जिसके कारण थकान, सिर दर्द, तेज बुखार, बेहोशी, उच्च रक्तचाप, खुश्क त्वचा, गादे रंग पेशाब, आखों में जलन होने लगती है।


उन्होने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि गर्मी के दिनों में कम से कम 3-4 लीटर पानी पीये, ओवरईटिगं और फास्ट फुड से बचें। ढीले और सूती कपड़े तथा टोपी पहने। प्रयास करें कि धुप कम से कम निकलने का प्रयास करें। खाना में दाल, हरी सब्जी, चपाती, दही खायें।


जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि  गर्मी के दिनों में रसदार फल जैसे तरबूज, खरबूज, अंगूर, संतरा, अनार आदि खायें। नींबू पानी, शिकंजी, छाछ, नारियल पानी और ओ आर एस घोल नियमित सेवन करें।


मौके पर फार्मा सिन्थ कंपनी द्वारा मुफ्त में विटालाइट सहित अन्य दवाईयों का भी वितरण किया गया।


मौके पर जगदीश दास, मंटू सिंह, बिन्देश्वरी महतो, परमेश्वर यादव, महेन्द्र यादव, अवधेश यादव के अलावे दर्जनो गणमान्य लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ