Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : लक्ष्मीपुर गांव में शिवलिंग स्थापना को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

अलीगंज/जमुई, (Aliganj/Jamui), 13 जून 
* रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह  
अलीगंज प्रखंड (Aliganj Block) के कोदवरिया (Kodwariya) पंचायत के लक्ष्मीपुर (Kodwariya) गांव में शिवलिंग की स्थापना को लेकर शनिवार को अहले सुबह नवनिर्मित मंदिर परिसर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।

कलश यात्रा में ढोल नगाड़े गाजे बाजे व डीजे के साथ सैकडों कुमारी कन्याओं व महिलाओं ने अपने माथे पर कलश लेकर नया वस्त्र, चुनरी धारण कर मंदिर परिसर से निकलकर कोदवरिया, हिलसा होते कैलाश डैम में पहुंची जहां विद्वान ब्राह्मण के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरी कराया गया।

जल भरकर कुमारी कन्याओं व महिलाओं ने अपने माथे पर कलश लेकर पुनः मंदिर परिसर पहुंची जहां विद्वान ब्राह्मण के विधि विधान के अनुसार देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना शिवलिंग की स्थापना किया।पुजा अर्चना को लेकर भव्य जुलूस निकाला गया। 
वही मंदिर परिसर से निकलकर कोदवरिया, हिलसा (Hilsa), निर्माली (Nirmali), ईटा बांध गांव  का भ्रमण करते हुए कलश शोभायात्रा कैलाश डैम के लिए निकली।जहां रास्ते में ग्रामीणों के इस भीषण तपिश गर्मी में नींबू पानी शरबत व ठंडा जल जगह -जगह पर दिया जा रहा था। ढोल नगाड़े गाजे बाजे के साथ लोग बम बम शंकर सहित उनके जय घोष से पुरा इलाका गूंज उठा। जिसमें जय बमभोले,देवाधिदेव महादेव की नारों से इलाके के चारों तरफ भक्तिमय महौल बना हुआ है।

वहीं ग्रामीणों के चौबीस घंटों भजन कीर्तन व संगीत का भी आयोजन किया गया है। वही शिवलिंग की स्थापना को लेकर ग्रामीणों में काफी खुशी है।भक्ति मय माहौल बना हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ