अलीगंज : कैयार पंचायत में चल रहे योजनाओं का डीसीएलआर भारती राज ने किया निरीक्षण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 28 मई 2022

अलीगंज : कैयार पंचायत में चल रहे योजनाओं का डीसीएलआर भारती राज ने किया निरीक्षण



 अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 28 मई

◆ चंद्रशेखर सिंह की रिपोर्ट 

पंचायतों एवं गावों के विकास के लिए सरकार के द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। गुरुवार को अलीगंज प्रखंड के कैयार पंचायत के कैयार गांव में डीसीएलआर भारती राज द्वारा नल-जल व अन्य योजनाओं की जांच किया गया।


 डीसीएलआर भारती राज ने बताया कि सरकार के द्वारा गांव के विकास के लिए कई योजना चलाई जा रही है। जिसमें सबसे महत्वकाक्षी योजना लोगों के घरों तक पहुंच पानी नहीं पहुंचने की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा किया गया। जिसमें  कैयार पंचायत के वार्ड 1 में नल जल योजना से घरों तक पहुंच पानी नहीं पहुंचने की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा किया गया।


उन्होने बताया कि पेयजल की समस्याओं से ग्रामीण काफी परेशान है। पीएचईडी विभाग के अधिकारी व जिलाधिकारी को भी समस्या से अवगत करा दिया गया है।


उन्होने बताया कि जांच के क्रम में गांव चल हेल्थ सेन्टर बंद पाया गया। जिसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भी दिया जाएगा। डीसीएलआर ने  बताया सरकार के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग सरकार व वरीय अधिकारियों को दिया जाएगा।पंचायत में चल रहे कई विकास योजनाओं की जांच किया गया।


मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मो. असलम हुसैन के अलावे कई व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Post Top Ad -