खैरा : दिव्यांग सीमा के घर पहुंचे एमपी चिराग पासवान, किया प्रोत्साहित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 28 May 2022

खैरा : दिव्यांग सीमा के घर पहुंचे एमपी चिराग पासवान, किया प्रोत्साहित

 


खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 28 मई

◆ प्रह्लाद की रिपोर्ट

जमुई के सांसद व लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान महादलित के गांव फतेहपुर पहुंच कर दिव्यांग सीमा एवं उसकी मां बेबी देवी व पिता ख़िरण मांझी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि आपकी बच्ची होनहार है। मैनें सांसद होने के नाते इस बच्ची को अच्छे विद्यालय में नामांकन कराने का सोचा है। इसके पठन-पाठन में जो भी खर्च लगेगा मैं उसको वहन करूंगा।  सांसद ने दिव्यांग बच्ची को ट्राई साइकिल प्रदान किया।



उन्होंने कहा की ऐसी सीमा गांव समाज में हजारों की तादाद में है।  उन सभी दिव्यांगों को हर तरह से सहयोग करने की जरूरत है। इसमें अंदर से लगन है और अपने लक्ष्य की पूर्ति  के लिए हम सबके सहयोग में भी कहीं कोई कमी नहीं आएगी।


मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, प्रधान महासचिव संजय पासवान, अशरफ अंसारी, जीवन सिंह, सुभाष पासवान, सुरेश पासवान, मोती उल्लाह, अनिल सिंह, बनारसी यादव, दीपक सिंह सहित कई लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post Top Ad