Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : बालडा गांव में नाला टूटने से रास्ते में जलजमाव, राहगीरों को हो रही परेशानी



अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 23 मई

◆ चंद्रशेखर सिंह की रिपोर्ट

  अलीगंज प्रखंड के बालडा गांव के मुख्य गली में नाला टूट जाने से रास्ता में जलजमाव हो गया है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 


सामाजिक कार्यकर्ता शंकर यादव , शंकर महतो,अयोध्या प्रसाद,मिश्री महतो,बालचंद महतो,अनिल राम,सुधीर यादव सहित दर्जनो ग्रामीणों ने बताया कि गांव ठाकुर थान एवं अंदर गली में मुख्य रास्ता में नाला टुट गया है। जिससे जलजमाव हो गया है। नाला की गंदगी सडकों पर खुलेआम बह रहा है। नाला की बजबजाती गंदगी और दुर्गंध से गलियों में चलना दूभर हो गया है। साथ ही नाला टूट जाने से रास्ता में वाहन भी नही जा रहा है। जिससे    ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


 ग्रामीणों ने बताया कि नाला टूट जाने से उसका गंदा किसी के घर तो किसी के खेत में  पानी की जलजमाव से प्रतिदिन एक दुसरे से तु तू मैं हो रहा है।और एक आपस में तनाव का कारण बनते जा रहा है।


 ग्रामीणो ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त जमुई को लिखित आवेदन नाला बनाने की मांग किया है। ताकि जलजमाव से मुक्ति मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ