अलीगंज : 5 से 7 घंटे तक कट रही बिजली, लोग परेशान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 14 May 2022

अलीगंज : 5 से 7 घंटे तक कट रही बिजली, लोग परेशान

अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 14 मई 
▶ रिपोर्ट : चंदशेखर सिंह
प्रखंड क्षेत्र में हो रही बेतहाशा बिजली कटौती से इस भीषण गर्मी में लोगों की मुश्किलें बढ गई है। बिजली कटौती से सबसे बडी समस्या पेयजल की हो रही है। इस भीषण गर्मी में बिजली विभाग मनमाने तरीके से दिन में बिजली कटौती के साथ-साथ रात में भी कटौती किये जाने से परेशानी और बढ़ जा रही है। प्रतिदिन दिनभर में 5 से 7 घंटे तक बिजली बाधित हो रही है। एक तरफ उमस भरी गर्मी दुसरी ओर बेतहाशा बिजली कटौती से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।

ग्रामीणो ने बताया कि दिन में 11बजे से 3-4 बजे शाम तक बिजली गुल रहती है। फिर शाम दो घंटे मिलती है और 7 बजे से 10 बजे रात बिजली आपूर्ति सेवा इस भीषण तपिश गर्मी में काट दिया जाता है। जिससे लोगों का जीना बेहाल हो गया है।

लोगों ने बताया कि बगल के जिले में दिन रात बिजली आपूर्ति सेवा बहाल रहती है। यह समस्या सिर्फ जमुई जिला में ही बनी हुई है।

Post Top Ad