अलीगंज : कोदवरिया में बांधा आहर का दबंगो ने मिट्टी भरकर किया अतिक्रमण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 14 May 2022

अलीगंज : कोदवरिया में बांधा आहर का दबंगो ने मिट्टी भरकर किया अतिक्रमण

अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 14 मई 
▶ रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह
अलीगंज प्रखंड के क्षेत्र के कोदवरिया पंचायत के कोदवरिया गांव में दबंगो के द्वारा बांधा आहर को मिट्टी भरवाकर अतिक्रमण किये जाने की शिकायत ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर जिलाधिकारी व अंचलाधिकारी से किया है।

ग्रामीण अवधेश यादव, अर्जुन यादव, दिनेश यादव, नोखेलाल यादव, राम बालक यादव, दीपु यादव, कमलेश यादव, दशरथ यादव, जानकी यादव, बिनो यादव सहित दर्जनो किसानों ने बताया कि कोदवरिया पंचायत में खाता 197 खेसरा 800, 799 रकवा लगभग दो एकड़ बांधा आहर ही एक मात्र जल संचय का साधन है, जिससे लगभग दो सौ एकड जमीन की पटवन कर खेती सैकडों वर्षो से होती आ रही है। लेकिन गांव के ही संजय यादव सहित अन्य व्यक्ति के द्वारा आहर में मिट्टी भरवाकर अतिक्रमण किया जा रहा है। जिससे किसानों के खेतों के पटवन का मुख्य स्रोत खत्म हो जाएगा। जिससे किसानों के खेतों पर संकट उतपन्न हो जाएगा।

एक ओर सरकार किसानों के उत्थान के लिए काफी प्रयासरत है। जल-जीवन-हरियाली के तहत मृत प्राय हो चुके   तालाब, आहर व पैन की जीर्णोद्धार करवा रही है। वहीं दबंगो द्वारा जबरन मिट्टी भरकर अतिक्रमण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर प्रशासन इस ओर सकारात्मक पहल नही करेंगी तो सैकडों एकड भूमि सिंचाई से विमुख होकर बंजर होकर रह जाएंगी। सैकड़ो ग्रामीणों ने बांधा आहर को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग किया है।

Post Top Ad