खैरा : चिंगारी से फूस के घर में लगी आग, जलकर राख

खैरा/जमुई (Khaira/जमुई), 21 अप्रैल
★प्रह्लाद की रिपोर्ट :
खैरा थाना क्षेत्र के जीत झिगोई पंचायत स्थित जीत झिगोई गाँव में फूस के घर में चिंगारी से आग लग गई। इससे पूरा घर जलकर राख हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार जीत झिगोई गांव के मंगलू मांझी के पुत्र नागो मांझी की पत्नी बीते दिन घर के बगल में खाना बना रही थी। तभी फूस के घर में चिंगारी उड़ गई और घर जलकर राख हो गया।
गृह स्वामी ने बताया कि अगलगी की वजह से घर में रखा लगभग 40 किलो चना, बिछावन, नगद ₹5000 एवं घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।

पीड़ित परिवार के पास एक भी अन्न का दाना नहीं बचा, जिस से गुजारा हो सके। पीड़ित परिवार ने अंचलाधिकारी एवं स्थानीय लोगों से मदद की गुहार लगाई है।

Promo

Header Ads