◆ सुशांत साईं सुन्दरम की रिपोर्ट :
बेटियों को पंख मिले तो ऊंची उड़ान भरती हैं। इसे चरितार्थ कर दिखाया है गिद्धौर की खुशी ने। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट आने के साथ ही खुशी ने अपनी माँ संजू देवी और पिता संतोष वर्णवाल सहित पूरे परिवार को इतराने का मौका दे दिया।
गिद्धौर के स्व. प्रह्लाद मोदी की पोती खुशी कुमारी ने बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में कुल 500 अंकों में से 440 अंक हासिल कर ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों के लिए सफलता की नज़ीर पेश की है। खुशी को गणित विषय में 98 अंक मिले हैं।
खुशी के पिता संतोष वर्णवाल गिद्धौर बाजार में ही किराना की दुकान चलाते हैं। बेटी खुशी की सफलता पर खुशी से भाव-विभोर हैं। वहीं उनकी माँ संजू देवी अपनी बेटी की उपलब्धि पर बेहद प्रसन्न हैं।
खुशी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देती हैं। उनका कहना है कि यह तो शुरुआत भर है। आगे और भी मुकाम हासिल करने हैं।