➤ कंटेंट : अपराजिता
➤ इनपुट : विक्की कुमार
गिद्धौर के लॉर्ड मिंटो टावर चौक के पास करीब दस दिनों से बालू का ढेर लगा हुआ है। इसके प्रति प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। इस बालू को किसने गिराया और यह कब गिराया गया, यह किसी को भी नहीं मालूम।
टावर चौक के आसपास के दुकानदारों से जब इस बारे में पूछा गया तो किसी ने भी संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया। खबर लिखे जाने तक बालू का उठाव नहीं किया गया है।
इससे राहगीरों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई बार बाइक बालू में फंसकर फिसल जाता है, तो कभी महिलायें लड़खड़ा जाती हैं। बालू पसरकर सड़क पर भी आ गया है। सबसे ज्यादा समस्या पैदल चलने वाले लोगों को हो रही है।