◆ सुशांत साईं सुन्दरम की रिपोर्ट :
जगतजननी माँ जगदम्बे की आराधना का भक्तिपूर्ण पूजन का पर्व चैत्र नवरात्र शनिवार, 2 अप्रैल से प्रारंभ हो गया। इस अवसर पर गिद्धौर स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर में दीप प्रज्वलन व घट स्थापन के साथ विधिवत पूजा की शुरुआत की गई। प्रतिदिन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन किया जा रहा है।
गायत्री ज्ञान मंदिर मे दुर्गा पाठ व देवी की आराधना से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के श्रद्धालुगण एवं महिलायें पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हो रही हैं। धूप, दीप, अगरबत्ती व हवन कुंड से उठते धुएं से वातावरण शुद्ध व निर्मल हो गया है।
इस बारे में गायत्री परिवार गिद्धौर के अध्यक्ष सुखदेव बरनवाल ने gidhaur.com को बताया कि प्रतिदिन निष्ठापूर्वक वेद मंत्रोच्चार के साथ दुर्गा पाठ एवं हवन गायत्री ज्ञान मंदिर में किया जा रहा है। 10 अप्रैल, रविवार रामनवमी को घट विसर्जन, कन्यापूजन एवं भंडारा के साथ नौ दिवसीय चैत्र नवरात्र के अनुष्ठान का समापन किया जाएगा। पूजन कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री परिवार गिद्धौर के सदस्यगण सक्रियता से लगे हैं।