अलीगंज : भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर निकाला गया भव्य झांकी व जुलूस - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 12 अप्रैल 2022

अलीगंज : भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर निकाला गया भव्य झांकी व जुलूस

 


अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 11 अप्रैल : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के अवसर अलीगंज बाजार में विश्व हिन्दु परिषद् सह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं व युवाओं के द्वारा सोमवार को भव्य जुलूस निकाला गया।



जुलूस का नेतृत्व विश्व हिन्दु परिषद् सह बजरंग दल के अध्यक्ष अनुज कुमार ने की। यह जुलूस अलीगंज कचहरी चौक पर बजरंगबली मंदिर से निकलकर अंदर बाजार होते मानपुर गांव होते अलीगंज चौक पर पहुंचकर बालडा मोड से अलीगंज बीआरसी तक भ्रमण किया।



इस दौरान अलीगंज सिकंदरा मुख्य मार्ग में सडकों पर जुलूस के दौरान भक्तों का जन सैलाब  उमड़ पड़ा। चारों तरफ भगवामय दिखा। जुलूस के दौरान मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम एवं माता सीता, लक्ष्मण तथा वीर हनुमान की हम शक्ल का रूप देकर भव्य झांकी निकाली गई।


जो लोग देखते ही जय जय श्री राम के नारों के बीच चारो तरफ गुनजमायन हो रहा था।जिससे चारों तरफ भगवामय रंग से पटा था।यह जुलूस अलीगंज कचहरी से  बाजार होते मुख्य चौक के भ्रमण करने बाद समाप्त हो गया। लोग बडे ही हरषोउललास के रास्ते में जयकारे से पुरा बाजार गूंज उठा।



श्रद्धालुओं के द्वारा नीबू पानी व शर्बत भी जगह -जगह पिलाया जा रहा था।इस भीषण तपिश गर्मी के बीच भी हजारों की संख्या में लोग जुलूस में  शामिल थे।

Post Top Ad -