खैरा : वाहन चेकिंग के दौरान टोटो से देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 28 अप्रैल 2022

खैरा : वाहन चेकिंग के दौरान टोटो से देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार

 


खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 27 अप्रैल

>> प्रह्लाद की रिपोर्ट :

जमुई के पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर खैरा थाना के थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक शंकर दयाल राव एवं जिला पुलिस बल के जवानों द्वारा खैरा-गरही मुख्य मार्ग स्थित गिद्धेश्वर जंगल के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।


इसी दौरान ललदेया की तरफ से आ रही एक टोटो को रुकने का इशारा किया तो टोटो चालक तेजी से भागने लगा। संदेह होने पर खैरा थाना पुलिस ने उसे पकड़कर तलाशी ली। जिसमें टोटो के सीट के नीचे से 300 ml का 80 बोतल लैला कंपनी का देसी शराब बरामद किया गया।


चालक की पहचान जमुई थाना क्षेत्र के भछियार गांव के मोहम्मद जाफर के पुत्र सनी खान ऊर्फ बंपर एवं मोहम्मद सफदर आलम के पुत्र मोहम्मद सोहेल के रूप में हुई। उक्त टोटो कुरवा टाड़ की तरफ से शराब लेकर जमुई थाना क्षेत्र के भछियार की तरफ जा रहा था। तभी खैरा थाना पुलिस ने गिद्धेश्वर जंगल के समीप उक्त वाहन को पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर उत्पाद मध्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

Post Top Ad -