◆ प्रह्लाद की रिपोर्ट :
खैरा प्रखंड क्षेत्र के कागेश्वर गांव स्थित ब्रह्मस्थान पांडेश्वर धाम चंद कल्याण आश्रम धाम से चैती नवरात्र को लेकर गाजे-बाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान युवा एवं महिला श्रद्धालुओं ने जय श्री राम ,जय श्री राम के नारा लगाते हुए कोदवारी, दिनारी, कागेश्वर, टिहिया काली मंदिर से होते हुए बरनार नदी के तट पर पहुंचा।
वहीं पुरोहित कार्यानन्द शास्त्री जी महाराज ने विधि विधान से कलश में जल भरवाए।वहां से जल भरकर कन्याओं मंदिर में पहुंचे यहां की पूजा हवन के साथ नौ दिवसीय यज्ञ की शुरुआत की गई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष एवं युवा शोभायात्रा में नारा लगाते हुए साथ साथ चल रहे थे।
इस मौके पर रंजीत पांडेय जी महाराज शशिकांत सिंह छोटी सिंह रीतलाल रविदास राजेश यादव सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।