◆ चंद्रशेखर सिंह की रिपोर्ट :
अलीगंज प्रखंड के नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित अलीगंज बाजार में पोस्ट ऑफिस के समीप सोमवार की अहले सुबह एक अनियंत्रित कार चाय के दुकान घुस गई। जिससे दुकान के बाहर चाय पी रहे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज बाजार स्थित जालो चाय दुकान पर कुछ लोग चाय पी रहे थे। तभी एक अनियंत्रित मारुति कार ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे दुकान के बाहर चाय पी रहे इस्लामनगर गांव निवासी प्रकाश यादव तथा सोनखार गांव निवासी सहोदर भाई तुफानी तांती एवं दिनेश तांती गंभीर रूप से घायल हो गए।