ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

आंध्रप्रदेश व वाराणसी में हुए घटना में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रूपये सरकार से मुआवजा की मांग

अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 15 अप्रैल
◆ चंद्रशेखर सिंह की रिपोर्ट :
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद यादव उर्फ जोगन यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कहा कि बीते दिनों आन्ध्रप्रदेश प्रदेश व बाराणसी के दो अलग-अलग जगहों से आधा दर्जन मजदूरों की मौत हो गया। उन्होनें मृतक के परिजनों को 5 - 5 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग किया है।

प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मजदूरों को बाजिक मुआवजा मिले। बता दें कि बीते  दिनों एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गयी। जिससे बिहार के चार मजदूरों की जलकर मौत हो गया। जिसमें दो रिश्ते में बाप बेटे थे।वहीं बाराणसी में भी दो मजदूरों की मौत हुई है।

प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग किया है।नेता दवय ने कहा कि सरकार अगर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा नहीं देती है तो पार्टी उसके लिए आन्दोलन करने को बाध्य हो जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ