ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

चकाई : पशु क्रूरता के मामले में 26 मवेशी जब्त, 4 गिरफ्तार

चकाई/जमुई (Chakai/Jamui), 6 अप्रैल : चकाई मोड़ के समीप से मिनी ट्रक पर लदे 18 दुधारू गाय एवं आठ बछड़ा सहित 26 मवेशियों को जब्त कर लिया गया। इसके साथ ही पुलिस ने चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी एवं पशु क्रूरता निवारण इंस्पेक्टर टुनटुन पासवान के साथ जमुई की ओर से आ रहे ट्रक को रोककर उसकी जांच की। जांच में 18 दुधारू गाय एवं आठ बछड़ा लदा पाया गया, जबकि ट्रक पर मात्र छह गाय को रखने की क्षमता थी। ट्रक पर सवार चालक छपरा इस्माइलपुर का नागेश्वर राय, पशु मालिक कृष्ण देव राय, कमलेश राय भोजपुर, धीरज राय भोजपुर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वे लोग छपरा से दुधारू पशु को लेकर झारखंड के धनबाद बेचने जा रहे थे। पशु क्रूरता निवारण इंस्पेक्टर ने बताया कि दुधारू पशुओं को दूसरे राज्य ले जाना प्रतिबंधित है।

मामले में पशु क्रूरता अधिनियम एवं पशु संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार लोगों पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया है। इस अभियान में अवर निरीक्षक संजय यादव एवं बीएमपी के जवान शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ