Breaking News

6/recent/ticker-posts

खैरा : चलाया गया बाईक चेकिंग अभियान, 2500 रुपये जुर्माना वसूला गया

खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 12 अप्रैल
◆ प्रह्लाद की रिपोर्ट :
जमुई के जिला पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर सहायक अवर निरीक्षक मदन कुमार सिंह एवं सैफ के जवानों ने खैरा चौक पर वाहन हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो पहियों वाहन की ड्राइवर लाइसेंस, इंश्योरेंस, फिटनेस, डिक्की एवं कागजातों की बारीकी से जांच की गई। जिन वाहनों की कागजातों में त्रुटि पाई गई, उन्हें फाइन किया गया।

वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। पांच मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। जिन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना था, उनसे चालान काटा गया। कुल पांच हजार रुपये का चालान काटा गया। जिसमें 2500 रुपये जुर्माना वसूला गया।

थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए वाहन चेकिंग की जा रही है। शराब माफिया एवं अपराधी किस्म के लोगों पर कड़ी नजर रखी जायेगी। बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले से भी जुर्माना लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ