गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदी महिला, कटकर हुई दर्दनाक मौत

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 30 मार्च :
◆ कंटेंट : सुशांत साईं सुन्दरम
◆ रिसर्च : अभिलाष कुमार
◆ इनपुट : विक्की कुमार
गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह तब अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि झाझा की ओर से आ रही पेट्रोल मालगाड़ी के सामने अचानक से महिला कूद गई। वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, वो ट्रेन के चपेट में आ गई और उसकी इहलीला समाप्त हो गई। घटना सुबह 8 बजे की बताई गई है।

आत्महत्या करने वाली महिला की पहचान झाझा प्रखंड के धमना पंचायत के वार्ड संख्या 12 के शम्भू राम की बहू संगीता देवी के रूप में हुई है। महिला की उम्र करीब 32 वर्ष है। 
गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बताया कि महिला प्लेटफार्म पर सामान्य रूप से थी। तभी झाझा से एक पेट्रोल मालगाड़ी आ रही थी। इसी बीच अचानक से महिला ट्रेन के आगे कूद गई।

रेल ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकने की कोशिश की, लेकिन तबतक महिला ट्रेन के चपेट में आ गई। जिसके बाद दो टुकड़ों में कटने की वजह से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। लोग इसे पारिवारिक क्लेश की वजह से आत्महत्या बता रहे हैं।

बता दें कि मरने वाली महिला संगीता देवी गिद्धौर के बासुकी राम की बेटी है। घटना के बाद परिजन सदमे में हैं।

Promo

Header Ads