जमुई (Jamui), 30 मार्च : भीषण गर्मी से स्कूली बच्चों को बचाने के लिए अब 1 अप्रैल से जमुई जिले के कक्षा आठ तक के सभी प्रारंभिक विद्यालय मॉर्निंग संत्र में संचालित होंगे। शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी ने इस आशय का आदेश निर्गत किया है।
उन्होंने बताया कि बिहार सरकार आपदा प्रबंधन विभाग पटना द्वारा भीषण गर्मी एवं लू से बचने के लिए संबंधित कार्रवाई करने हेतु आदेश निर्गत किया गया है।
साथ ही स्कूली बच्चों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए विद्यालय का समय सुबह की पाली में संचालित करने का आदेश है। भीषण गर्मी के मद्देनजर जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों का संचालन 1 अप्रैल से प्रातः कालीन 6:30 से 11:30 तक संचालित होगा।
Social Plugin