खैरा : एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने थाना का किया औचक निरीक्षण, कांडों के निष्पादन का दिया निर्देश - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 30 मार्च 2022

खैरा : एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने थाना का किया औचक निरीक्षण, कांडों के निष्पादन का दिया निर्देश


खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 30 मार्च :
◆ प्रह्लाद की रिपोर्ट : 
जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन बुधवार को खैरा थाना पहुंचे। यहां बीएमपी जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। थाना पहुंचकर विभिन्न कांडों का जांच किया। जांच के दौरान उन्होंने कहा कि जो कांड कई वर्षों से लंबित है, उसका शीघ्र निष्पादन करें। हत्या, लूट, अपहरण एवं डकैती कांड के अपराधी जो लंबे समय से फरार चल रहे हैं। उसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। पूर्व के वारंटी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। साथ ही फरार रहने वाले वारंटी एवं केस के अभियुक्त को अविलंब गिरफ्तार किया जाए। फरार रहने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई किया जाए।

उन्होंने कहा कि खैरा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में कड़ी  निगरानी रखी जाए और विधि व्यवस्था पर अंकुश लगाने का पूरा-पूरा प्रयास करें। थाना क्षेत्र में जो भी गांव-इलाका चिन्हित किया गया है, उस पर कड़ी निगाह रखें। समय-समय पर पुलिस की गश्ती जारी रहे। अगर कहीं सड़क दुर्घटना में किसी की मौत हो गई है तो उस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए ताकि उस पीड़ित परिवार को समय पर मुआवजा मिल सके।

पुलिस अधीक्षक ने खैरा थाना में कई घंटे तक कांडों का जांच किया। इस दौरान उन्होंने थाना के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन-जिन पदाधिकारियों के पास जो भी जिम्मेदारी दी गई है। उसे समय सीमा के अंदर पूरा करें। हर हाल में थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था संतुलित रखी जाए।
खैरा थाना के सभी अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी कांड लंबित है उसे त्वरित गति से निष्पादन करें। उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई अप्रिय घटना ना घटे, इस पर भी ध्यान दें। साथ ही शराबियों पर कड़ी नजर रखी जाए।

इस मौके पर एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह, एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार, थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक एके आजाद, संजीत कुमार, शंकर दयाल राव, राम उचित शर्मा, सहायक अवर निरीक्षक राजेश पासवान, विजय कुमार, कामता प्रसाद सिंह, मदन कुमार सिंह, भगवान राम सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post Top Ad -