◆ चंद्रशेखर सिंह की रिपोर्ट :
अलीगंज प्रखंड के मिर्जागंज बाजार स्थित श्रवण साव के किराना दुकान में अचानक आग लग गई। जिससे दुकान में रखे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई।
जानकारी के अनुसार मिर्जागंज निवासी श्रवण साव ने अपने किराना दुकान को प्रत्येक दिन की तरह मंगलवार की शाम बंद कर दिया था। जब सुबह दुकान खोला तो देखा कि दुकान में धुआं हो रही है। तभी देखा कि बिजली की शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई है, जो धीरे-धीरे आगे बढ रहा था। जिसके बाद आसपास के लोगो के सहयोग से आग बुझाया जा सका।
पीड़ित श्रवण साव ने बताया कि दुकान में रखे लगभग दो लाख के सामग्री व किराना दुकान में रखा समान जलकर राख हो गया। आगलगी में लगभग दो लाख रूपया नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अरविंद कुमार ने अपने राजस्व कर्मचारी के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जाता है।