पटना : महावीर कैंसर संस्थान में कैंसर पीड़ित बच्चों के लिये "उमंग" कार्यक्रम आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 13 मार्च 2022

पटना : महावीर कैंसर संस्थान में कैंसर पीड़ित बच्चों के लिये "उमंग" कार्यक्रम आयोजित

पटना (Patna), 12 मार्च : 
◆ शुभम मिश्र, सीनियर एडिटर, gidhaur.com
सूबे में कैंसर चिकित्सा में शुमार महावीर कैंसर संस्थान पटना (Mahaveer Cancer Sansthan Patna) में शनिवार को होली के उपलक्ष्य में कैंसर से पीड़ित बच्चों को प्रोत्साहित एवं मनोरंजन करने के लिये "उमंग-2022" के माध्यम से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत, संस्थान के निदेशक डॉ . बी. सन्याल, उप-निदेशक डॉ. मनीषा सिंह, चिकित्सालयाध्यक्ष डॉ. एल. बी. सिंह, रेडियेशन विभागाध्यक्ष डॉ. विनीता त्रिवेदी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ऋचा चौहान, डॉ. रीतारानी, डॉ. पी. सी. झा, डॉ. राजीव आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. मनीषा सिंह ने बताया कि हमें स्वस्थ रखने में मनोरंजन की अहम भूमिका होती है, मनोरंजन हर मर्ज़ की दवा है, इसलिये लोगों को ज्यादा से ज्यादा खुश रहना चाहिए। वहीं डॉ. विनीता त्रिवेदी ने बताया कि जीवन में मनोरंजन हमारे व्हील पावर को बढ़ाता है, जिससे हमें कैंसर से लड़ने की शक्ति भी मिलती है। कई लोगों को इससे स्वस्थ भी होते हुए देखा गया है।

उन्होंने एक भक्ति गीत गाने के उपरांत कहा कि यह कार्यक्रम कैंसर पीड़ित यहां इलाज़रत बच्चों के मनोरंजन हेतु होली के उपलक्ष्य में रखा गया है, ताकि कैंसर पीड़ित बच्चे भी इसका मनोरंजन कर सकें।
वहीं संस्थान के चिकित्सक डॉ. दीपिका शर्मा, डॉ. राजवेल.टी, डॉ. गोकुल कृष्णन, डॉ. राणा, डॉ. अंजिता आदि ने क्रमशः अपनी-अपनी प्रस्तुति पेश कर धमाल मचा दिया। तालियों की गड़-गड़ाहट से पूरा ऑडिटोरियम गुंजायमान हो गया था।
वहीं रेडियेशन थेरेपी के छात्र-छात्राओं में क्रमशः प्रतिभा कुमारी, तन्नु प्रिया, कुंदन पाठक आदि ने अपने-अपने नृत्य एवं गाने से सबों को मोहित कर मनोरंजन का समां बांध दिया था, हर तरफ तालियाँ बज रही थी। उक्त अवसर पर संस्थान के चिकित्सक डॉ. उषा सिंह, डॉ. मुकुल मिश्रा, डॉ. कंचन सिंह, डॉ. सुचिता सिंह, डॉ. अंजलि उन्याल, डॉ. सेवियो जेम्स, डॉ. श्रेया, डॉ. तुलिका के अलावे रेडियेशन विभाग के रघुवंश कुमार सहित अन्य लोगों के साथ-साथ रेडियेशन विभाग के दर्जनों छात्र-छात्राएं एवं संस्थान में इलाज़रत बच्चे भी उपस्थित थे।

Post Top Ad -