Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिलास्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, युवाओं ने लिया भाग

जमुई (Jamui), 13 मार्च : शहर के शगुन वाटिका में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज साह द्वारा किया गया।
डॉ. नीरज साह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें जब भी मौका मिलता है वे हमेशा उपस्थित होते हैं। ऐसे कार्यक्रम युवाओं के लिए जिले में आयोजित होना हर्ष की बात है। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर भाजपा सहकारिता मंच के प्रदेश अध्यक्ष भाष्कर सिंह मौजूद रहे। उन्होंने भी युवाओं के बीच अपना संबोधन रखा और देशहित में युवाओं को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही।
कार्यक्रम में युवाओं ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए कई अच्छे एकल, सामूहिक नृत्य, गायन सहित अन्य विधाओं में भाग लिया तथा कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं के सामने अपने कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व जिला सलाहकार समिति के सदस्य रोहित सिंह राजपुत  के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी ईशा गुप्ता, कार्यक्रम पर्यवेक्षक सह लेखपाल वाहिद हुसैन, पूर्व राष्ट्रीय युवा कोर विवेक कुमार, नीरज शाह, शिक्षक लड्डू मिश्रा, झंकार डांस एकेडमी के संचालक पूजन कुमार, स्वेता मिश्रा, वर्तमान युवा कोर निशि वर्मा, अभिषेक कुमार, सौरव कुमार, रिशु कुमारी, प्रिया कुमारी, सूरज बर्णवाल, शुभम कुमार, अमित कुमार, राजेश कुमार, आदेश कुमार सहित अन्य प्रखंडों के युवा कोर सहित सैकड़ों युवा उपस्थिति हुए। 
कार्यक्रम में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को मेडल व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा एनसीसी के गुड्डू सिन्हा द्वारा की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ