◆ कंटेंट : सुशांत
◆ इनपुट : विक्की कुमार
गिद्धौर के तीन नंबर रोड में बुधवार को बिजली के खंभे में ट्रक के धक्के से 11 हजार वोल्ट का बिजली तार टूटकर सड़क पर गिर गया। जिसके बाद नंगे तार में शॉर्ट सर्किट भी हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार खाली ट्रक तीन नंबर रोड के रास्ते निजुआरा बालू घाट की ओर जा रहा था। जिस क्रम में बिजली पोल के सपोर्ट के लिए लगा टाना ट्रक में फंस गया और ट्रक के आगे बढ़ने से खींचा गया। इस कारणवश 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर सड़क पर गिर गया।
यह ईश्वरीय कृपा रही कि इसके चपेट में आने से ग्रामीण बच गए। घटना बुधवार दोपहर 3 बजे के बाद कि बताई गई है। इसकी सूचना तुरंत गिद्धौर पावर ग्रिड को दी गई। जिसके बाद बिजली काटा गया।
मौके पर विद्युकर्मियों ने पहुंचकर जायजा लिया और टूटे तार को हटा दिया। इस कारणवश तीन नंबर रोड में बिजली आपूर्ति बाधित है।
Social Plugin