चकाई : विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 3 मार्च 2022

चकाई : विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

चकाई/जमुई (Chakai/Jamui), 3 मार्च
● सुधीर कुमार की रिपोर्ट :

उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोला चकाई में वन विभाग द्वारा विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 5 से आठवीं वर्ग के दर्जनों छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का आयोजन चकाई फॉरेस्टर सुनील कुमार व उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोला चकाई के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रियदर्शी हेंब्रम की देखरेख में आयोजित की गई। प्रतियोगिता के दौरान जंगलों में निवास करने वाले तरह-तरह के पक्षी, जानवर एवं अन्य प्रकार के जीवों की छात्र छात्राओं ने चित्र बनाए।
सबसे बेहतर चित्रकला का प्रदर्शन आठवीं कक्षा के नीतीश कुमार ने कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं द्वितीय स्थान पर पांचवी कक्षा के तनुश्री व सातवीं वर्ग  के सूरज कुमार पासवान तृतीय स्थान हासिल की।वहीं प्रतियोगिता में अव्वल आए छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर दुलमपुर फॉरेस्टर उत्तम कुमार शर्मा के अलावे वन रक्षी, भरत शर्मा, दीपक कुमार, राजू कुमार, मंजय कुमार, सोनू कुमार, कौशल कुमार, समीर कुमार पांडेय, शिक्षक अमरनाथ चौधरी, लोजपा नेता राजीव पासवान, जयनंदन प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Post Top Ad