Breaking News

6/recent/ticker-posts

खैरा : एसएसबी ने किया सिविक एक्शन प्रोग्राम, नक्सल प्रभावित गांव में हुई लोगों की स्वास्थ्य जांच

खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 7 मार्च :
◆ रिपोर्ट : प्रह्लाद
सशस्त्र सीमा बल 16वीं वाहिनी रजला जन्म स्थान के द्वारा सोमवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्र हड़खार पंचायत में मेडिकल सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। हड़खाड़ पंचायत के लगभग आधा दर्जन से भी अधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दूरस्थ गांव के लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

एसएसबी के चिकित्सक द्वारा लोगों का इलाज एवं नि:शुल्क दवाइयां दी गई। गांव के गरीब असहाय लोगों को मुफ्त में दवाइयां दी गई। एसएसबी के कमांडेंट विनय कुमार सिंह के दिशा निर्देशानुसार डॉ. निशांत रावत के द्वारा नक्सल क्षेत्र के विभिन्न गांव रजला, सिरसिया, महेन्ग्रो, दीपाकरहर, बरदोन आदि गांव के लोगों की स्वास्थ्य जांच करें एवं समस्या के पश्चात नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया।
जन्म स्थान रजला के सहायक कमांडेंट विमल भट्ट, निरीक्षक वाई आई सिंह, सहायक उपनिरीक्षक एचएल सिंह, हेम सिंह ठाकुर, मनोज कुमार, हवलदार विश्वनाथ राय, सनोज कुमार, विजय कुमार, सिपाही देव कुमार, मुकेश कुमार, मंजूनाथ कुमार, प्रदीप कुमार, विशाल कुमार सिंह सहित कई एसएसबी के जवान एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

यहां यह बता दें कि एसएसबी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तरह-तरह के योजना चला रही है। समय-समय पर खेलकूद का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें गांव के बच्चे भाग लेते हैं और जवानों के साथ खेलते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ