◆ चंद्रशेखर सिंह की रिपोर्ट :
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में अलीगंज प्रखंड के सुदुर ग्रामीण क्षेत्र में संचालित महिमा कंसेप्ट स्कूल बालाडीह में अध्ययनरत छात्र आनंद राज ने सफलता पाई है।
महिमा कंसेप्ट स्कूल बालाडीह के डायरेक्टर अजय कुमार ने बताया कि अलीगंज प्रखंड के नक्सल प्रभावित पुरसंडा पंचायत के बालाडीह सुदुर ग्रामीण क्षेत्र में संचालित महिमा कंसेप्ट स्कूल के द्वारा छोटे-छोटे बच्चो की सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में दो बच्चे की फार्म भरा था। जिसमें एक बच्चे आनंद राज ने अच्छे अंक लाकर सफलता पाई है।
उन्होने बताया कि बच्चे की सफलता ने स्कूल में बच्चे व शिक्षकों मेहनत ने रंग दिखाया है। जिससे विद्यालय के साथ पूरा इलाका गौरवान्वित है। विधालय प्राचार्या जयोतिमणी देवी ने बताया कि बच्चे व शिक्षकों की मेहनत के कारण सुदुर ग्रामीण क्षेत्र में साधारण स्कूल ने आशातीत सफलता मिली है।उन्हे उम्मीद है कि आगामी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा सहित अन्य परीक्षा में भी उत्कृष्ठ परिणाम आएंगे।
Social Plugin