Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर बाजार में फ़र्ज़ी तरीके से रेलवे का ई-टिकट बनाने वाले दो युवक गिरफ्तार, आरपीएफ ने मारा छापा

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 10 मार्च : जमुई जिलान्तर्गत गिद्धौर में गुरुवार को दो गिरफ्तारियों से चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. मिली जानकारी अनुसार झाझा आरपीएफ ने छापेमारी कर फ़र्ज़ी तरीके से रेलवे का ई-टिकट बनाने वाले दो युवकों को गिद्धौर से गिरफ्तार किया. छापेमारी दल का नेतृत्व झाझा आरपीएफ इंस्पेक्टर भरत प्रसाद ने किया.

उन्होंने बताया कि गिद्वौर मे साईं ऑनलाइन सेंटर और जनसेवा केंद्र में रेलवे ई-टिकट बनाया जाता. जहां छापेमारी के दौरान दोनों जगहों से रेलवे ई-टिकट बरामद किया गया.

पकड़े गए युवकों की पहचान झाझा थाना के झालूठिका रामदासपुर गांव का चंदन कुमार तथा दूसरा गिद्वौर थाना क्षेत्र अंतगर्त गिद्धौर के रवानी टोला का बिटटू कुमार के रूप में हुई है.

दोनो केंद्रो पर हुई छापेमारी मे तत्काल ई-टिकट के अलावा एक कम्प्यूटर का मॉनिटर, दो प्रिंटर, एक सीपीयू, एक लैपटॉप, की-बोर्ड तथा ₹4,400 नगद और मोबाइल बरामद हुआ है. पकड़े गए दोनों युवकों पर झाझा आरपीएफ थाना में मामला दर्ज किया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ