Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : दिव्यांगजनों का होली मिलन 13 मार्च को, भाग लेंगे प्रखंड भर के दिव्यांग



गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 10 मार्च : गिद्धौर प्रखंड के बनझुलिया गांव में अवस्थित महात्मा गांधी सार्वजनिक पुस्तकालय भवन में आगामी 13 मार्च को सुबह 10 बजे से दिव्यांग सेवा संघ के द्वारा एक होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा.


इस संदर्भ में जानकारी देते हुए दिव्यांग सेवा संघ के सचिव डब्लू पंडित ने कहा कि आगामी 13 मार्च को दिव्यांग सेवा संघ के द्वारा एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन प्रखंड के महात्मा गांधी सार्वजनिक पुस्तकालय भवन में किया जाएगा. जिसमें प्रखंड भर के सभी प्रकार के दिव्यांग भाग लेंगे. इस होली मिलन समारोह में प्रखंड भर से आए हुए दिव्यांग भाई-बहनों के साथ सामूहिक होली खेल कर एक दूसरे को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी जाएगी ताकि दिव्यांग अपने आप को हीन महसूस नहीं करें.


इस अवसर पर दिव्यांग सेवा संघ के अध्यक्ष किशोरी पंडित, उपाध्यक्ष सपना भारती, सचिव डब्लू पंडित, उपाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार यादव, दिव्यांगता एक उम्मीद जागरूकता मंच के संरक्षक कुमार दर्शन सिंह, श्यामसुंदर तांती, बलराम कुमार साव, दीपा कुमारी, नीतू कुमारी के अलावे दर्जनों दिव्यांग मौजूद रहेंगे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ