गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 23 मार्च : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पत्रांक 258, दिनांक-15-03-2022 के आलोक में बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र गिद्धौर में प्रशिक्षण के दूसरे दिन 80 शिक्षकों को विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शमशुल होदा ने कहा कि जिस तरह आप अपने बच्चों का देख रेख करते हैं उसी प्रकार विद्यालय के बच्चों की देखभाल करें उसे जागरूक करें। ये बच्चे हमारे देश की नींव है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ये प्रशिक्षण सभी शिक्षकों को लेना है।
ट्रेनर कृष्णकांत झा, दिलीप मंडल, अशोक पासवान एवं निरंजन कुमार ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया एवं प्राकृतिक आपदा, मानव निर्मित आपदा से बचाव एवं चुनौती से बच्चों को बचाव के तरीकों का विस्तृत चर्चा की।
प्रशिक्षण में बीआरपी बशिष्ठ नारायण यादव, मुरारी गुप्ता, बिकास पासवान, शिक्षक राजीव वर्णवाल, प्रेमनाथ केशरी, संजय ठाकुर, युगल रजक, प्रदीप प्रभाकर, रंजीत कुमार, सुनीता कुमारी, विनीता कुमारी, प्रदीप रजक, कुमार परवेज, व्यास यादव, प्रदीप चौधरी, नीलू कुमारी, अरुण मंडल सहित सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।
Social Plugin