अलीगंज : मिर्जागंज प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में टाइगर्स टीम ने किंग्स टीम को 27 रन से हराया - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 23 मार्च 2022

अलीगंज : मिर्जागंज प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में टाइगर्स टीम ने किंग्स टीम को 27 रन से हराया

अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 23 मार्च :
◆ चंद्रशेखर सिंह की रिपोर्ट :
मिर्जागंज में मिर्जागंज प्रीमियर लीग (MPL) का फाइनल मुकाबला मिर्जागंज किंग्स बनाम मिर्जागंज टाइगर्स टीम के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि मिर्जागंज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शैलेंद्र महतो ने फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया। मिर्जागंज किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। 
मिर्जागंज टाइगर्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। वहीं जवाब में मिर्जागंज किंग्स टीम के खिलाडी 13.1 ओवर में 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। मिर्जागंज टाइगर्स टीम के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 रन से मिर्जागंज प्रीमियर लीग क्रिकेट फाइनल मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया।
इस मौके पर किसान प्रकोष्ठ के जमुई जिलाध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी शैलेंद्र महतो ने विजेता टीम को 2100 रुपये रुपया एवं ट्राफी व उपविजेता टीम को 1100 रुपया एवं ट्राफी देकर हौसला अफजाई किया। वहीं मिर्जागंज प्रीमियर लीग के कमेटी को बेहतरीन तरीके से सफल बनाने के लिए 11,000 रुपये देने का एलान किया। 

इस मौके पर मिर्जागंज के उपमुखिया प्रतिनिधि प्रकाश साव, शिक्षक मुकेश यादव, रामशीष यादव, दिनेश यादव सहित दर्जनों गणमान्य लोग व ग्रामीण तथा बडी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Post Top Ad