खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 22 मार्च :
◆ प्रह्लाद की रिपोर्ट :
पुलिस ने मंगलवार की दोपहर गिद्धेश्वर जंगल के समीप हुंडई कार से 237 बोतल झारखंड निर्मित शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिझोडी़ गांव के अनिल महतो का पुत्र सुजीत कुमार बताया जा रहा।
थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर गिद्धेश्वर जंगल के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान झारखंड की ओर से आ रही एक हुंडई मारुति गाड़ी पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया ।
उक्त वाहन की जब तलाशी ली गई तो वाहन झारखंड निर्मित सिग्नेचर 750ml का 21 बोतल एवं 500ml का कैन बियर 216 बोतल के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उक्त वाहन को जब्त कर थाना ले आया गया है।
तस्कर एवं वाहन मालिक के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। चेकिंग अभियान में अवर निरीक्षक शंकर दयाल राव आदि जवान मौजूद थे।