◆ चंद्रशेखर सिंह की रिपोर्ट :
अलीगंज प्रखंड के गहलौर गांव में मंगलवार की दोपहर एक घर में अचानक आग लग गई। जिससे घर में रखा अनाज, कपड़ा एवं अन्य सामग्री तथा घर के आगे बंधी मवेशी बछडे सहित झुलस गयी। फूस का घर होने के कारण आग तुंरत काफी विकराल रूप धारण कर लिया था। जब तक लोग जाने तब तक आग विकराल रूप धारण कर लिया था।
ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह खूंटे से बंधी भैस एवं उसके बच्चे को घर से निकाला गया। लेकिन मवेशी बुरी तरह आग से झुलस गयी।
जानकारी के अनुसार गहलौर गांव निवासी ब्रह्मदेव पासवान ने बताया कि मंगलवार की अहले सुबह परिवार सहित खेत में मसूरी उखाड़ने चला गया था। ग्रामीणों के शोर सुनकर दौड़े आये तब तक घर में रखे सभी समान व मवेशी जल चुकी थी। पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी सीओ एवं थाना को दिया गया है।
Social Plugin