◆ प्रह्लाद की रिपोर्ट :
खैरा प्रखंड के दुर्गा मंदिर के यज्ञशाला में बुधवार को वार्ड संघ की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता विनोद ताँती ने किया। बैठक में वार्ड सदस्यों के संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई। वार्ड सदस्य ने प्रखंड कमेटी का गठन किया गया।
गठित कमेटी में सर्वसम्मति से रामपुरा पंचायत के वार्ड नंबर 9 के विनोद ताँती को अध्यक्ष पद पर, गोपालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 3 की वार्ड सदस्य ज्योति कुमारी को उपाध्यक्ष पद एवं कोषाध्यक्ष पद पर हमारी पंचायत के प्रवीण कुमार को सर्वसम्मति से चुना गया।
वार्ड सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष को फूल माला पहनाकर बधाइयां दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि संगठन को मजबूती से चलाना है और हर समस्या का निदान किया जाएगा।
इस मौके पर कंचन देवी, विनोद ताँती, प्रवीण कुमार, हेमंती देवी, ज्योति कुमारी, उमेश चौधरी, अजय कुमार, दयानंद यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, सुरेश रावत, यमुना यादव, धोबी तमोली, श्रवण रजक सहित कई लोग मौजूद थे।
Social Plugin