झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui), 1 मार्च : बिहार विधानमंडल में बीते सोमवार को राज्य का बजट पेश किया गया। इसे बिहार के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने अपने कार्यकाल में दूसरी बार पेश किया।
पेश किए गए बजट को लेकर झाझा विधायक व सरकार के पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने कहा कि बजट में राज्य के लोगों के हितों की समुचित रक्षा का प्रबंध किया गया है। साथ ही गरीबी उन्मूलन और सिचाई के लिए भी समुचित प्रविधान किया गया है। इसके अलावा सड़क निर्माण और स्वास्थ्य सुविधा को भी बेहतर बनाने के लिए ध्यान केंद्रित किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह बजट सर्वकल्याण और विकास के लिए है। इससे प्रदेश का विकास होगा और हर प्रदेशवासियों के लिए लाभप्रद होगा।
0 टिप्पणियाँ