झाझा : नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने रेलवे बोर्ड के CDO को सौंपा ज्ञापन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

झाझा : नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने रेलवे बोर्ड के CDO को सौंपा ज्ञापन

 




झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui), 28 फरवरी : झाझा मेमू शेड में कार्यरत आऊट सोर्सिंग कर्मचारी के विभिन्न समस्याओं को लेकर नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने अपनी बातों को अधिकारी के समक्ष बड़े ही प्रमुखता से उठाया.



गौरव ने बताया कि हमनें साफ़ तौर पर कहा कि अगर एक भी कर्मचारी को कोई भी मानसिक परेशानी अथवा इन्हें आंख दिखाने का हिमाकत किया तों दिल्ली सदन तक इस मामले को उछाल कर रख देंगे. हालांकि बीच बचाव में उतरे स्थानीय अधिकारी एवं उनके कर्मचारीयों ने बातों को गंभीरता से लेकर जल्द ही मामले का निपटारा करने का भरोसा दिए.


नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने कहा कि मेमू शेड में कार्यरत कर्मचारी इस बढ़ती मंहगाई में महज़ दो सौ रुपए में काम करने को मजबुर है. अगर समय रहते इन लोगों का मजदुरी नहीं बढ़ाया गया तो आगामी चार तारीख को रेल जीएम का घेराव हमें मजबूरन करना पड़ेगा.

Post Top Ad -