अलीगंज : धनामा में 2-3 मार्च को होगा जमुई जिला संतमत-सत्संग का 5वां वार्षिक विशेषाधिवेशन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

अलीगंज : धनामा में 2-3 मार्च को होगा जमुई जिला संतमत-सत्संग का 5वां वार्षिक विशेषाधिवेशन




अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 28 फरवरी : अलीगंज प्रखंड के धनामा गांव में दो दिवसीय जमुई जिला संतमत-सत्संग का 5वां वार्षिक विशेषाधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है।


यह आयोजन आगामी 2 एवं 3 मार्च को धनामा गांव के शिव मंदिर के प्रांगण में प्रात 6 बजे से भजन स्तुति, विनती, सदग्रंथ पाठ एवं प्रवचन स्वामी  योगानंद जी महाराज के द्वारा किया जाएगा।


यह आयोजन जमुई जिला संतमत-सत्संग समिति एवं स्वागत समिति धनामा के द्वारा किया गया है।  इस सत्संग समारोह में स्वामी आरणयानंद जी महाराज,स्वामी सुभाषानंद बाबा, स्वामी गुरू प्रसाद बाबा सहित अन्य महात्माओ का भी प्रवचन होगा।

Post Top Ad -