गिद्धौर : राजमिस्त्री की बेटी को मैट्रिक परीक्षा में मिले 500 में 447 अंक, एमसीवीएम की है छात्रा

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 31 मार्च :
◆ सुशांत साईं सुन्दरम की रिपोर्ट
बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को जारी किया गया। इसमें महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर की छात्रा अनुष्का प्रिया ने कुल 500 में 447 अंक लाकर सभी को गौरवान्वित किया है। अनुष्का को गणित में 98 अंक मिले हैं। उसने सफलता प्राप्त कर लड़कियों के लिए प्रेरणास्रोत बनने का काम किया है।

गिद्धौर के पतसंडा पंचायत निवासी अनिता देवी एवं विकास पंडित की पुत्री अनुष्का ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। बता दें कि अनुष्का के पिता राजमिस्त्री हैं। वे अपने सभी बच्चों को शिक्षित करने के लिए सजग हैं।
अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अनुष्का अपने माता-पिता, भाई और शिक्षकों को देती है। उसने बताया कि कड़ी मेहनत और लगन के बदौलत इतना अच्छा रिजल्ट आया है। आगे के लिए और भी मेहनत करनी है। लक्ष्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने की है।

Promo

Header Ads