Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में बेहतरीन अंक लाकर प्रेरणास्रोत बनी अंशु

अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 31 मार्च :
◆ चंद्रशेखर सिंह की रिपोर्ट
कहावत है कि मेहनत एक दिन जरूर मुकाम तक पहुंचाती है। उसी का उदहारण है कि अलीगंज प्रखंड के नक्सल प्रभावित पंचायत कोदवरिया के पूर्व मुखिया पारो देवी व राजेश प्रसाद उर्फ गूजर यादव की पुत्री अंशु। जिसने बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में 500 में 439 अंक लाकर प्रखंड की लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है।

बता दें कि अंशु अलीगंज प्रखंड के कोदवरिया पंचायत के सुदुर ग्रामीण क्षेत्र भलुआना गांव की निवासी है। जो पहाड़ के तलहटी किनारे बसा है। अंशु अलीगंज प्रखंड के +2 उच्च विद्यालय की छात्रा है। 

अंशु ने इस सफलता पर पिता-माता व चाचा तथा स्कूल के शिक्षकों को श्रेय देते हुए कहा कि सच्ची लगन व मेहनत एक दिन जरूर मुकाम तक पहुंचाती है। वो आगे चलकर अधिकारी बनना चाहती है।

अंशु के इस सफलता पर समाजसेवी रामु यादव, सुरेश यादव, रंधीर यादव, समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना, चंद्रशेखर आजाद, प्रो. आनंद लाल पाठक, अशोक कुमार सहित दर्जनों लोगों ने इस सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ