ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : कोल्हुआ में सड़क जाम के दौरान पुलिस जीप पर पथराव मामले में प्राथमिकी दर्ज

कोल्हुआ/गिद्धौर (Kolhua/Gidhaur), 19 मार्च : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कोल्हुआ पंचायत में बरनार नदी के कोल्हुआ घनश्याम स्थान बालू बंदोबस्त घाट पर नियमों के विरुद्ध संवेदक द्वारा बालू उठाव से नदी में बने तालाबनुमा गड्ढे में बीते रविवार को कोल्हुआ निवासी गिरीश राम व रिखिया देवी के 16 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार की डूब जाने की वजह से मौत हो गई थी। जिससे आक्रोशित कोल्हुआ ग्रामवासियों ने गिद्धौर-कोल्हुआ बाईपास सड़क को खड़हुआ मोड़ के पंचायत भवन के निकट जाम कर दिया था व बड़े मुआवजे एवं वरीय अधिकारियों के बुलाने के मांग पर अड़े थे।

तलाबनुमा नदी में डूबकर हुए मौत के कई घंटे बाद मामले की छानबीन करने गए गिद्धौर थाना के पुलिस की जीप देख अचानक ग्रामीण आक्रोशित हो गए व ताबड़तोड़ पुलिस जीप पर पथराव कर दिया। जिसके बाद आनन-फानन में किसी तरह गिद्धौर पुलिस के जवान मौके से भाग खड़े हुए।
इधर घटना में मामले की छानबीन करने गए गिद्धौर पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक बिनोद कुमार, पुलिस बल के जवान दिनेश यादव, मिथलेश कुमार सिंह, अंबिका यादव, अरविंद कुमार सिंह तथा चालक हवलदार मो. अयूब खान आदि घटना स्थल से भागने के दौरान घायल हो गए। जिनका स्थानीय दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तत्काल प्राथमिक उपचार कराया गया।

इस दौरान गिद्धौर थाना पुलिस के सरकारी वाहन (संख्या बीआर 46 पी 0672) का भी पथराव की घटना में नुकसान हुआ। इस मामले को लेकर सड़क जाम के दौरान हुई इस घटना में एएसआई द्वारा पथराव मामले में चिन्हित 15 लोगों को मामले में नामजद अभियुक्त एवं 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इनपर अग्रेतर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ