Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा 24 अप्रैल से 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का होगा आयोजन

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 31 मार्च :
◆ सुशांत साईं सुन्दरम की रिपोर्ट :
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की गिद्धौर शाखा द्वारा सात दिवसीय श्रीमद्भागवत गीता कथा का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है। इसकी शुरुआत आगामी 24 अप्रैल से होगी। कार्यक्रम का आयोजन गिद्धौर स्थित ऐतिहासिक पंचमन्दिर परिसर में किया जाएगा। यह जानकारी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गिद्धौर शाखा की मुख्य प्रशासिका बीके सरिता दीदी ने gidhaur.com को दी।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम से पूर्व शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें कुंवारी कन्याओं एवं माताओं द्वारा कलश उठाया जाएगा। यह शोभा यात्रा नगर भ्रमण करते हुए पंचमन्दिर परिसर में आकर समाप्त होगी। जिसके बाद शाम 4 बजे से भागवद कथा की शुरुआत होगी। जो प्रतिदिन लगातार सात दिनों तक शाम 4 बजे कथावाचन किया जाएगा।

बीके सरिता दीदी ने बताया कि सात दिवसीय श्रीमद्भागवत गीता कथा में मुख्य वक्ता के रूप में बेगूसराय की राजयोगिनी बीके कंचन दीदी रहेंगी। आयोजन को लेकर तैयारियां जारी है। इसका समापन 30 अप्रैल को होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ