◆ कंटेंट : सुशांत
◆ इनपुट : अभिलाष कुमार
युवाओं को सशक्त बनाने के लिए बिहार सरकार द्वारा आयोजित कुशल युवा कार्यक्रम के तहत गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल विकास केंद्र में मार्च बैच के प्रशिक्षण की शुरुआत बीते शुक्रवार से हुई। यह जानकारी सेंटर कोऑर्डिनेटर चुनचुन यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि मार्च बैच में कुल 41 बच्चे नामांकित हुए हैं। जिनमें 16 लड़कियां शामिल हैं। 2 बैच में 3 महीने तक कुशल युवा कार्यक्रम के तहत युवाओं को कुशल बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें कंप्यूटर, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कौशल विकास के गुर सिखाए जाएंगे।