खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 1 मार्च | प्रह्लाद : महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की गई। मंगलवार की सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जमने लगी। श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ शिवलिंग पर जल, पुष्प और बेलपत्र अर्पित किये।
जिले के खैरा अंतर्गत प्रसिद्ध गिद्धेश्वर नाथ धाम, मुक्तेश्वर धाम, मन महेश मंदिर व रामेश्वर नाथ शिवालय में हजारों लोगों ने पूजा अर्चना किया। मंदिर परिसर में महिलाएं शिव विवाह का गीत गा रही थी।
महाशिवरात्रि के लिए श्रद्धालु लगभग महीने भर पहले से ही इसकी तैयारी में जुट जाते हैं। मंदिर परिसर एवं शिवगंगा की साफ-सफाई करते हैं। शिव विवाह के अवसर पर विवाह की झांकी निकालने के लिए पूरी तैयारी की गई। जिसमें देवताओं, भूत-प्रेत आदि की भी झांकी निकाली गई।